रीवा, 21 अप्रैल . शहर के शासकीय आईटीआई में आज (सोमवार) सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक युवा संगम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत आयोजित रोजगार मेले में जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे.
इस संबंध में रोजगार उप संचालक अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में 10 कंपनियों एवं नियोजकों द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा. मेले में शामिल होने के लिए विभिन्न कंपनियों में युवक एवं युवतियों की आयु सीमा 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वेतन एवं भत्ते 8500 रुपये से 25 हजार रुपये तक निर्धारित किया गया है. वेतन एवं भत्ता विभिन्न कंपनियों में अलग-अलग देय होगा. युवाओ को अपने साथ मूल अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम दो पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा.
उप संचालक दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में जीएसएस आईएफएमएस प्रा. लि. जामनगर ए गुजरात, बैक्सी लिमिटेड नीमराना कोटा, टाटा मोटर ऑटो मोबाइल कंपनी गुजरात, ख्याति शील्ड वेन्टुरेज प्रा. लि. छत्तीसगढ, पेरेग्रीन गार्डिंग प्रा.लि. गुजरात, प्रतिभा सिन्टेक्स लि. पीथमपुर, प्रगतिशील एग्रोटेक प्रा. लि. रीवा, प्रगतिशील बायोटेक प्रा. लि. रीवा, डीएमसी फिनिसिंग स्कूल प्रा. लि. पुणे तथा एचडीएफसी लाइफ इश्योरेन्स कंपनी लिमि. रीवा में रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगे.
तोमर
You may also like
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज रात पहुंचेंगे जयपुर, चार दिन रुकेंगे
दवाइयों को भी कभी-कभी ले लेना चाहिए
Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 ने तीन दिनों में ही कर लिया है इतने करोड़ का बिजनेस
शिवाजी साटम का 75वां जन्मदिन: सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन की भूमिका और करियर की झलक
Health Tips: पेट की जिद्दी चर्बी को करना हैं कम तो आज से ही शुरू कर दें इन दो चीजों के जूस का सेवन