हल्द्वानी, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेलवे ने ब्रॉड गेज सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सर्वेक्षण को अनुमति दे दी है। इसमें पूर्वी भारत से पीलीभीत और उत्तराखंड जाने वाले मार्गों को भी जोड़ा जाएगा, जिससे इन क्षेत्रों के बीच यात्रा आसान हो जाएगी।
पूर्वोतर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार रेल मंत्रालय ने हिमालय को तराई में रेल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के लिए भीरा खीरी-रायबोझा (120 किमी) के मध्य नई लाइन निर्माण व मैलानी-भीरा खोरों (16 किमी) एवं नानपारा-रायनोझा (13 किमी) के आगमान परिवर्तन के लिए सर्वेक्षण को मंजूरी दे दी है।
इस रेलवे लाइन के ब्रॉड गेज होने से दिल्ली सहित देश के पश्चिमी एवं उत्तरी भाग में जाने और पूर्वी भारत से पीलीभीत व उत्तराखंड जाने के लिए भी एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो जाएगा। इससे क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यहां के वन्य एवं कृषि उत्पादों को विपणन के लिए महानगरों में सीधी ट्रेन की सुविधा से भेजा जा सकेगा।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
बिहार की जनता भगवान भरोसे है : अखिलेश प्रसाद सिंह
पीएम मोदी के आगमन को लेकर गांधी मैदान तैयार, मोतिहारी के लोगों में उत्साह
ट्रैक्टर और नगद के लालच में फंसी युवती, दाे जीजा काे भी लगाया चूना
डायरिया का प्रकोप दो की मौत, अब तक चार की गई जान
अत्यंत समृद्ध है भारत की सांस्कृतिक विरासत : उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल