Next Story
Newszop

पंचायत चुनाव में उत्तरकाशी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4.3 लाख की शराब बरामद

Send Push

उत्तरकाशी, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । मोरी पुलिस ने पंचायत चुनाव के लिए उत्तराखण्ड- हिमाचल बॉर्डर से अवैध शराब 85 पेटियों की खेप के साथ बरामद किया है।

गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए उत्तरकाशी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है, चुनाव के दौरान अवैध शराब व अवांछनीय गतिविधियों पर अंकुश लगाने में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल ने सर्विलांस टीम, उड़न दस्तों के साथ-साथ एसओजी व थाना पुलिस की टीम को एक्टिव मोड पर रखा है।

थानाध्यक्ष मोरी रणवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना मोरी पुलिस की टीम ने शनिवार रात्रि को आराकोट, सनेल बैरियर पर सघन चैकिंग अभियान के दौरान वाहन संख्या एच62-4626 (पिकअप) से 85 पेटी अवैध देशी शराब संतरा मार्का नम्बर 1 बरामद की गयी है।

मोरी पुलिस की टीम पंचायत चुनाव के मध्यनजर उत्तराखण्ड-हिमाचल बॉर्डर के सनेल चैक पोस्ट पर चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान हिमाचल, कुड्डू की तरफ से एक पिकअप वाहन उत्तराखण्ड की ओर आ रहा था, बैरियर पर पुलिस को मुस्तैद देख वाहन चालक बैरियर से कुछ दूर पहले ही वाहन को खड़ा कर हिमाचल की तरफ भाग गया, पुलिस द्वारा वाहन को चैक करने पर वाहन से अवैध शराब बरामद की गयी। वाहन को मौके पर सीज किया गया।

बरामदगी के आधार पर पुलिस ने थाना मोरी पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Loving Newspoint? Download the app now