सीतापुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . सीतापुर जेल से मंगलवार को आजम खान की रिहाई से पूर्व Uttar Pradesh के कई जनपदों से आए समर्थकों की भीड़ में दोपहर के समय रामपुर जिले से आया एक व्यक्ति लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. सिर पर सफेद साफा, सफेद कुर्ता पहने एवं इसकी मूछों को देखकर लोग इसे माफिया अतीक अहमद का हमशक्ल बताने लगे. थोड़ी देर के लिए इस व्यक्ति की फोटो खींचने एवं उससे बात करने की होड़ लगने लगी.
लोगों ने इससे नाम पता भी पूछना शुरू कर दिया. कई लोगों द्वारा पूछताछ करने एवं माफिया अतीक अहमद का हमशक्ल बताए जाने पर वह थोड़ी देर के लिए सकपका गया. बातचीत में उसने अपना नाम नन्हे कादरी निवासी मिलक जिला रामपुर बताया उसने बताया कि वो सपा में है और आजम खान का समर्थक है. आजम खान की रिहाई तक नन्हे कादरी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma
You may also like
जीएसटी रिफॉर्म के बाद स्वास्थ्य बीमा उपयोगकर्ताओं को क्या-क्या फायदे मिलेंगे?
कांग्रेस का नाम भी अंग्रेजों का दिया हुआ : सीएम मोहन यादव
पापा की आलमारी से 46 लाख` रूपये चुरा कर इस लड़के ने दोस्तों को बांटे तोहफ़े
केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा शानदार पचासा, इंडिया को जीत के लिए 243 रन की जरूरत
कुंवारों को अगर ऐसे सपने आएं` तो समझ लीजिये कि जल्द होने वाली है उनकी शादी