कटिहार, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । सहायक थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चार पहिया वाहन से 216 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक तस्कर प्रेम राज को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक चार पहिया वाहन शहरी क्षेत्र के हवाई अड्डा चैक के पास जा रही है, जिसमें अवैध शराब हो सकती है। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई करते हुए वाहन की जांच की गई, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम प्रेम राज है, जिसकी उम्र 20 वर्ष है और वह हवाई अड्डा चौक का रहने वाला है। बरामद सामानों में 216 लीटर विदेशी शराब और एक चार पहिया वाहन शामिल है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है और इस बात की जांच की जा रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और कहां भेजी जानी थी। कटिहार में शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई जारी रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
हाई कोर्ट बेल अर्ज़ियां 3 से 6 माह में निपटाएं, बरसों तक पेंडिंग न रखें: SC
टी20 मैच में 300 का आंकड़ा पार करते ही इंग्लैंड ने रचा इतिहास
मुंबई नेवी बेस से हथियार चोरी का मामला: क्राइम ब्रांच ने क्राइम सीन को किया रीक्रिएट, जुटाए सबूत
Weather update: राजस्थान में लोगों को बारिश से राहत, लेकिन सताने लगी गर्मी, फिर आएगी बारिश
काशी वालों, इंतज़ार खत्म! चिपचिपी गर्मी से राहत देने आ रही है झमाझम बारिश