– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में नवंबर में कलाकार करेंगे लोक नृत्य बागरुंबा
गुवाहाटी, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में आगामी नवंबर में राज्य के विभिन्न जिलों के 11 हजार कलाकार सरुसजाई स्टेडियम में सामूहिक रूप से लोक नृत्य बागरुंबा का प्रदर्शन करेंगे। इसमें 10 हजार महिला नृत्य कलाकार और एक हजार पुरुष वाद्य कलाकार शामिल होंगे।
राज्य की सांस्कृतिक विभाग के मंत्री बिमल बोरा की अध्यक्षता में शनिवार काे जनता भवन में मंत्री स्तर पर आयोजित विशेषज्ञ समिति की एक बैठक में नृत्य कार्यक्रम का नाम ‘बागरुम्बा द’हौ’ नामककरण करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में विशेषज्ञ समिति ने नृत्य कार्यक्रम के लिए तैयार किए गए संगीत (म्यूजिक ट्रैक) को भी मंजूरी दी, साथ ही नृत्य कार्यक्रम का उचित तरीके से संचालन के लिए कोरियोग्राफर की नियुक्ति और जिलों में ओजा प्रशिक्षकों के चयन के लिए भी विशेषज्ञ समिति पर जिम्मेदारी सौंपे जाने का निर्णय लिया।
बोड़ो समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले कई अग्रणी संगठनों क्रमशः दुलराई बोड़ो हारिमु अफाद, बोड़ो साहित्य सभा, दुलाराई बाथौ गौथम आदि के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सांस्कृतिक मंत्री बोरा के साथ-साथ सांस्कृतिक विभाग के जिम्मेदार अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. बी कल्याण चक्रवर्ती, सांस्कृतिक मंत्री के विशेष कार्यरत अधिकारी राजीव थापा, सांस्कृतिक संचालक राहुल चंद्र दास के साथ विशेषज्ञ समिति ने बैठक की। शुरुआत में ‘बागरुम्बा द’हौ’ के लिए तैयार किए गए नृत्य का नमूना वीडियो प्रस्तुत किया।
बिहू बिनंदिया और झुमाईर बिनंदिनी के नृत्य के बड़े आयोजनों के बाद बोड़ो समाज द्वारा वैसागू त्योहार के समय पर प्रदर्शन किए जाने वाले बागरुम्बा नृत्य को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत करने के लिए असम सरकार की पृष्ठभूमि में आयोजन करने वाले इस बड़े नृत्य समारोह के लिए पुरुष और महिला कलाकारों की सजावट, आभूषण, लोक वाद्य आदि के संदर्भ में इस सभा में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
उल्लेखनीय है कि आने वाले दो महीनों के भीतर कलाकारों का चयन, ओजा प्रशिक्षकों का चयन और प्रशिक्षण विधानसभा स्तर पर प्रशिक्षण आदि का कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा।—————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
Aaj ka Makar Rashifal 10 August 2025 : आज का मकर राशिफल प्यार, करियर और धन में मिलेगी बड़ी सफलता
हाथी ने लच्छीवाला टोल प्लाजा पर मचाया हंगामा, कार का शीशा तोड़ा!
मुंबई : महिला पुलिसकर्मियों के साथ रक्षा बंधन मनाने पहुंचे गृह राज्य मंत्री योगेश कदम
सीबीआई ने राजस्थान के पाली से लापता नाबालिग लड़की को किया बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार
टी20 इतिहास में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी, जानिए कैसा रहा रिकॉर्ड?