जयपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । जयपुर के गोपालपुरा पुलिया के पास गुरुवार रात एक फैक्ट्री परिसर में अचानक लेपर्ड दिखाई देने से हड़कंप मच गया। देर रात तक वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन घना अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मिल सकी।
शुक्रवार सुबह वन विभाग की टीम को एमएनआईटी और स्मृति वन की ओर लेपर्ड के फुटप्रिंट मिले। अधिकारियों का अनुमान है कि लेपर्ड जिस रास्ते से आया था, उसी रास्ते से वापस लौट गया। गौरतलब है कि एमएनआईटी में पहले से ‘पूजा’ नाम की एक मादा लेपर्ड रहती है। फैक्ट्री में दिखा लेपर्ड उसी की बेटी बताई जा रही है, जो अभी मेच्योर नहीं है और भटककर गोपालपुरा बाईपास तक पहुंच गई थी।
वन विभाग ने एहतियात के तौर पर फैक्ट्री में सुरक्षा बढ़ा दी है। दुपहिया वाहनों से आने वाले कार्मिकों का प्रवेश रोक दिया गया है और उन्हें कार में बिठाकर अंदर लाया जा रहा है। सभी वर्कशॉप और ऑफिस बंद शटर के साथ संचालित हो रहे हैं।
फैक्ट्री कर्मचारियों ने गुरुवार शाम 4:15 से 4:30 बजे के बीच लेपर्ड को पहली बार देखा और वन विभाग को सूचना दी। रात भर चली तलाश के दौरान तेंदुआ झाड़ियों में छिप गया। करीब डेढ़ बजे वह फिर नजर आया, लेकिन घना अंधेरा होने से उसे ट्रेंकुलाइज करना संभव नहीं था। पिंजरा भी लगाया गया, पर वह उसमें कैद नहीं हुआ।
शुक्रवार सुबह क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि लेपर्ड के मूवमेंट के स्पष्ट फुटप्रिंट रेलवे ट्रैक के पास नाले से होकर एमएनआईटी और स्मृति वन की ओर जाने वाले रास्ते पर मिले हैं। फिलहाल फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम उसकी लोकेशन ट्रैक करने में पूरी तरह सक्रिय है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
Haryana Weather Alert : हरियाणा में कल मौसम लेगा खतरनाक मोड़, 23 अगस्त का मौसम कैसा होगा?
ड्रग तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, बैंक खातों को किया फ्रीज
यशराज फिल्म्स की खोज थीं गौहर खान और वाणी कपूर, ऐसे शुरू हुआ फिल्मी सफर
डिंपल यादव ने BJP को दिया वोट? सपा विधायक पूजा पाल के चिट्ठी से हंगामा, पढ़कर उड़ जाएंगे होश!
अमित शाह 24 को ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस और विठ्ठलभाई पटेल पर प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन