– बरेली में दिखा मीरजापुर की प्रतिभा का दम, महिला वर्ग का चैंपियन बना विंध्याचल मंडल
मीरजापुर, 26 मई . बरेली में आयोजित तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष/महिला तैराकी प्रतियोगिता में चुनार क्षेत्र के तैराकों ने जलपरी व जलवीर बनकर इतिहास रच दिया. शानदार प्रदर्शन करते हुए मीरजापुर के तैराकों ने कुल 41 पदकों पर कब्जा जमाया, जिससे विंध्याचल मंडल का परचम प्रदेश भर में लहराया.
मुख्य अतिथि डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, मंत्री उत्तर प्रदेश ने विजेता तैराकों को पदक व शील्ड देकर सम्मानित किया.
चुनार क्षेत्र के आदित्य साहनी (पुरुष वर्ग) और अर्चना निषाद (महिला वर्ग) ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीतकर सबका ध्यान खींचा.
महिला वर्ग में विंध्याचल मंडल ने चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया, जिसमें अर्चना निषाद, रितु निषाद, शिखा निषाद, रानी निषाद, पुजा निषाद एवं पुरुष वर्ग में आदित्य साहनी, लालचंद, हर्ष निषाद, अभिषेक निषाद ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.
प्रतियोगिता में टीम ने कुल 20 स्वर्ण, 17 रजत और 4 कांस्य पदक जीतकर न सिर्फ चुनार क्षेत्र का गौरव बढ़ाया, बल्कि विंध्याचल मंडल को भी प्रदेश में सम्मान दिलाया.
मीरजापुर जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष कैलाश नाथ व महामंत्री राम विलास ने विजेता टीम, कोच रामेश्वर निषाद, टीम मैनेजर लक्ष्मी शंकर निषाद, सहयोगी बलवंत निषाद व समस्त अभिभावकों को बधाई दी और इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व जताया.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ईपीएफओ ब्याज दर, जानें आपके पीएफ खाते में कितना ब्याज मिलेगा?
रिक डेरिंजर का निधन: संगीत की दुनिया का एक और सितारा चला गया
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल का नया एपिसोड: प्यार और प्रस्ताव की कहानी
कब्ज से राहत पाने के लिए प्रभावी आयुर्वेदिक उपाय
सुबह उठने के बाद क्या करें: राजीव जी के घरेलू नुस्खे