Next Story
Newszop

तिरंगा यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष की फिसली जुबान, वीडियो वायरल

Send Push

सदर विधायक के इशारा करने पर जीभ दबा पछतावा करते दिखे जिलाध्यक्ष

भाजपा जिलाध्यक्ष की फिसली जुबान, लगा दिया हिंदुस्तान मुर्दाबाद का नारा

औरैया, 25 मई . मिशन सिंदूर की सफलता पर रविवार को बीहड़ पट्टी के अयाना कस्बा में तिरंगा यात्रा निकाली गई. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसमें नारेबाजी के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष की जुबान फिसल गई. वह पाकिस्तान मुर्दाबाद की जगह हिंदुस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते दिखे.

अयाना कस्बा में रविवार को सदर विधायक गुडिया कठेरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सर्वेश कठेरिया के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसमें एनसीसी, स्कूली बच्चों के साथ भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. रैली के दौरान एक वीडियो वायरल हो गया. जिसमें सदर विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, सहित पदाधिकारी मिशन सिंदूर का बैनर लेकर चलते दिख रहे हैं. नारेबाजी के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष भारत माता की जय के बाद हिंदुस्तान मुर्दाबाद का नारा लगा देते हैं. इस पर चश्मा लगाकर पास में मौजूद कार्यकर्ता जिंदाबाद का नारा लगाकर उनको रुकने का इशारा करता है. इसके बाद सदर विधायक उनको समझातीं हैं. इसके बाद वह पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भाजपा जिलाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग शुरू कर दी है.

—————

कुमार

Loving Newspoint? Download the app now