बेतिया, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । बेतिया पुलिस जिला के लोरिया थाना क्षेत्र के सिसवनिया से पुलिस ने शनिवार को गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर 45 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरोपिताें में सिसवनिया शुक्ला टोला निवासी ललन साह, धनगड़ टोली निवासी गिरज कुमार और करण कुमार शामिल है।
थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेजा गया है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
You may also like
गज़ब! बार-बार काटने आ रही है नागिन इस किसान से हो गई थी एक बड़ी भूल अब तक 7 बार डंसा`
झील किनारे बॉयफ्रेंड के साथ बर्थडे मना रही थी बेटी, पीछे से आया पिता… फिर आगे जो हुआ`
एक से चार करोड़ रुपए तक में बिकता है ये दो मुंहा सांप, यौनवर्धक दवाई बनाने में होता है इस्तेमाल`
लड़कियों के प्यार में छिपे राज़: जब दूरियां बनती हैं मजबूरी
इन दो ब्लड ग्रुप वालों में सबसे अधिक आते हैं हार्ट अटैक के मामले आप आज से ही हो जाएं सावधान`