– मंत्री कुशवाह ने नवग्रह कॉलोनी में कन्याओं से कराया सीसी रोड का भूमि पूजन
ग्वालियर, 27 अप्रैल . ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शहरी बस्तियों के सुनियोजित विकास के लिए कृत संकल्पित है. यह बात सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन कल्याण, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कही. कुशवाह रविवार को ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड- 38 में स्थित नवग्रह कॉलोनी के सेक्टर-1 में सीसी रोड का भूमिपूजन करने पहुँचे थे.
नवग्रह कॉलोनी की विभिन्न गलियों में सीसी सड़कों के निर्माण के लिए मंत्री कुशवाह ने अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपये की राशि मंजूर की है. उन्होंने स्थानीय कन्याओं के द्वारा इन सीसी रोड का भूमि पूजन कराया. इस अवसर पर कुशवाह ने कहा कि लश्कर क्षेत्र की सभी बस्तियों में विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. भूमि पूजन कार्यक्रम में भगवान सिंह कुशवाह तथा पूर्व सभापति नगर निगम राकेश माहौर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, संबंधित अधिकारी एवं क्षेत्रीय बस्तियों के निवासी मौजूद थे.
तोमर
You may also like
PPF खाता: निवेश की सीमा, ब्याज दर और फंड बनाने के तरीके
किसानों के लिए तोरई की खेती: कम लागत में अधिक लाभ
PPF Account : PPF से करोड़पति बनाना हुआ आसान, यह अपनाए फार्मूला ⤙
अब घर में बहू की नहीं चलेगी मनमर्जी, हाईकोर्ट ने सास-ससुर को दिया ये बड़ा अधिकार ⤙
बिना मेहनत फटाफट होगी लहसुन की बुवाई, यह देसी जुगाड़ है जबरदस्त, Video में देखें इसे बनाने का तरीका、 ⤙