नैनीताल, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । सरोवर नगरी की शान नैनीझील में रविवार को नैनीताल एक्वेटिक एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स एसोसिएशन (नासा) के तत्वावधान में वार्षिक तैराकी और कयाकिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
प्रतियोगिताओं में छोटे बच्चों से लेकर वरिष्ठ प्रतिभागियों तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जबकि मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य ने विजेताओं को पदक प्रदान किए और नासा क्लब के लिए विधायक निधि से दो लाख रुपये उपलब्ध कराने की घोषणा की।
वहीं नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. खेतवाल ने भी विजेताओं को पदक और ट्रॉफियां प्रदान करते हुए कहा कि परिषद नासा को हरसंभव सहयोग करेगी तथा जलक्रीड़ा खिलाड़ियों के लिए कपड़ने बदलने हेतु कमरा, शौचालय और नौकाओं के लिए बोट स्टैंड भवन की व्यवस्था हेतु प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेजा जाएगा।
क्लब के अध्यक्ष यशपाल रावत ने जलक्रीड़ा में विशेष योगदान के लिए योगेश शाह को सम्मानित किया और स्व. शिवा राणा को श्रद्धांजलि अर्पित की। सचिव डॉ. रीतेश साह ने बताया कि प्रतियोगिता में नैनीताल, भीमताल, हल्द्वानी, लालकुआं, काशीपुर व पिथौरागढ़ से आए प्रतिभागियों ने प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाया। विभिन्न वर्गों में ओम तंवल, योमी चुफाल, शिवम धपोला, रक्षी रावत, रजत धपोला, कुमकुम धपोला, नव्या सिरोला, विहान सिरोला, निखिल कुमार, मिथिलेश, मीमांसा साह और पर्व जोशी विजयी रहे। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण 1 से 10 वर्ष के बच्चों और 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागियों की तैराकी रही, वहीं एक मूक व बधिर बालक की तैराकी को उपस्थित लोगों ने विशेष सराहना दी।
कार्यक्रम की सफलता में सरदार रवेल सिंह आनंद, प्रो. संजय घिल्डियाल, प्रो. आशीष मेहता, चारु मैनाली, सागर देवराड़ी, शिखा रावत, रोहित गर्ग, धीरेंद्र बिष्ट, भानु मोनी, लतिका शाही, मनीष जोशी, दीपक बिष्ट, मनमोहन छिमवाल आदि नासा के सदस्यों ने सहयोग दिया। इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉ महेंद्र सिंह पाल, राष्ट्रीय खिलाड़ी नैना अधिकारी, गीता साह, कैप्टन चंद्रविजय नेगी व डॉ. गिरीश रंजन तिवारी भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
जयपुर रेलवे स्टेशन पर हादसा: कल्पना नर्सिंग होम के डायरेक्टर अनिल भारद्वाज की चलती ट्रेन से गिरने से मौत
दिल्लीः यमुना में आई बाढ़ से कई परिवार बिछड़ गए, बच्चों की पढ़ाई छूटी
Rajasthan Police Admit Card 2025: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम सिटी स्लिप जारी, कहां और कैसे डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड
आज होगा Asia Cup का आगाज, टूर्नामेंट में तीन बार आपस में भिड़ सकते हैं भारत-पाक
मप्रः आबकारी आरक्षक सीधी एवं बैकलाग पदों हेतु भर्ती परीक्षा आज से