आलीराजपुर, 30 अप्रैल . मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के ग्राम कंदा में शादी समारोह में आई दो युवतियों को बुधवार तड़के करीब साढ़े चार बजे किसी ने गोली मार दी, जिससे वे घायल हो गईं. घायलों को पहले जोबट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें अलीराजपुर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. अस्पताल में कराए गए एक्स-रे में गोली के छर्रे साफ दिखाई दे रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे गए हैं मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना को लेकर दो तरह की बातें सामने आ रही हैं.
जानकारी के अनुसार, ग्राम भोरदिया निवासी 22 वर्षीय दीपिका पत्नी प्रदीप और थापली निवासी 19 वर्षीय संगीता पुत्री भुवानसिंह ग्राम कंदा में अपने जीजा के यहां शादी में आईं थी. घायल युवतियों ने पुलिस को बताया कि रात में शादी की रस्में निभाते-निभाते चार बज गए थे. उन्होंने सोचा कि अंधेरे में ही खेत में नित्यकर्म कर आते हैं. तड़के करीब 4.30 बजे वे दोनों वापस आ रहीं थी, तभी किसी ने उन्हें गोली मार दी. पैर में गोली लगते ही वे जमीन पर गिर पड़ी. चीखने की आवाज सुन शादी में परिजन वहां पहुंचे और उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
वहीं, अलीराजपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि दोनों युवतियां घर से नित्यकर्म का कहकर निकली थीं. खेत में उन्हें कुछ लड़के मिले, जिनके साथ वे बैठी थीं. बाद में उनमें से एक लड़के ने गोली चला दी. एक युवती के पैर में गोली लगी है तो दूसरी के घुटने में गोली लगी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. युवकों की तलाश की जा रही है.
तोमर
You may also like
पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं में दहशत, सता रहा भारत के हमले का डर, स्टैंडबाय पर नौसेना के जहाज और...
कुछ दिन पहले मेरे पास एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, यह किसी दिब्या शर्मा के नाम से थी, एक्सैप्ट करने से पहले मैने आदतन उसकी प्रोफाइल को चैक किया 〥
कोरबा : कोटवारी सेवा भूमि का नामांतरण किया गया अपास्त
कोरबा : महात्मा गांधी नरेगा में पारदर्शिता और भागीदारी की मिसाल, 05 पंचायतों में हुआ सामाजिक अंकेक्षण
कोरबा : संकल्प महिला मंडल की नई कार्यकारिणी गठित, रूबी श्रीवास्तव अध्यक्ष एवं संगीता कोरम सचिव बनाई गईं