गौतमबुद्ध नगर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद गाैतमबुद्धनगर के थाना फेस-दाे पुलिस ने गुरुवार देर रात एक सूचना के आधार पर फेस दो स्थित सब्जी मंडी के पास से तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने एक आयशर टैंकर में भरकर तस्करी करके लाया हुआ 1.82 कुंतल गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा की कीमत लाखों रुपये है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग उड़ीसा से गांजा तस्करी करके एनसीआर में लाते हैं।
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने शुक्रवार काे बताया कि थाना फेस -दाे पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सब्जी मंडी के पास से बीती रात अजय कुमार, नीरज और हिमांशु जाटव को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास एक एक आयशर टैंकर में भरकर के छुपा कर लाया जा रहा 1.82 कुंतल गांजा बरामद हुआ है। बरामद गांजा की कीमत लाखों रुपए है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी काफी दिनों से गांजा तस्करी के धंधे में संलिप्त है। ये लोग टैंकर के अंदर गांजा छुपाकर लाते हैं, ताकि किसी को पता न चले। उन्होंने बताया कि इनके गैंग में और कितने लोग शामिल है, इसकी जानकारी की जा रही है।
——-
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
ये` हैं भारत की 8 सबसे कठिन धार्मिक यात्राएं जहां रास्ता मौत का भी हो सकता है लेकिन नहीं रुकती श्रद्धा
पाना चाहते है मोती जैसे चमचमाते दांत तो त्याग दे इन चीज़ों को
यहां` स्पर्म डोनर लड़के बन रहे लखपति कमाई के लिए करते हैं ऐसा काम! इंडिया में मिलते हैं कितने पैसे?
GDA ऑफिस का गेट तोड़कर ट्रैक्टर लेकर घुसे किसान, गार्ड घायल, 5 घंटे बंधक रहे अधिकारी, कर्मचारी
नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन 2025 के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई