हमीरपुर, 13 मई . मंगलवार को सिसोलर थाना क्षेत्र के टोलामाफ गांव से निमंत्रण कर बाइक से लौट रहे दम्पति छुट्टा गोवंश से टकराकर गम्भीर रूप से घायल हो गए. उन्हें एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पत्नी को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं पिता पुत्र को गम्भीर हालत में सदर अस्पताल रेफर किया गया.
सुमेरपुर थानाक्षेत्र के अतरैया डेरा निवासी लालमन (40) अपनी पत्नी सुरेखा (35) व पुत्र कृष्णा (4) के साथ अपनी चचेरी साली की शादी में निमंत्रण के लिए सिसोलर थानाक्षेत्र के टोलामाफ गांव गए हुए थे. निमंत्रण कर बिना हेलमेट लगाए बाइक से वापस आ रहे थे. तभी मुंडेरा गांव के निकट सड़क पर घूम रहे छुट्टा गोवंश से उसकी बाइक टकरा गई. जिससे सभी लोग अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गए. गश्त में निकले डायल 112 ने घायलों को देखा और परिजनों और एम्बुलेंस को सूचना दिया.
सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस इन तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाएं. जहां चिकित्सकों ने पत्नी सुरेखा को मृत घोषित कर दिया. वहीं पिता लालमन व पुत्र कृष्णा को गम्भीर हालत में सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने सुरेखा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. पीड़िता अपने पीछे पुत्र अजीत (11), गोविंदा (9), नैतिक (6), कृष्णा (4) को रोता बिलखता छोड़ गई है.
—————
/ पंकज मिश्रा
You may also like
VIDEO: रयान रिकेल्टन ने दुष्मंथा चमीरा के खिलाफ लगातार गेंदों पर जड़े सिक्स
तुर्की स्थित सेलेबी एविएशन ने दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्र की सुरक्षा मंजूरी कार्रवाई पर उठाए सवाल, कहा-अचानक हुआ हमला...
राजस्थान में तस्करों का पर्दाफाश! पाकिस्तान से लाई गई करोड़ों की हीरोइन और 7 पिस्तौल जब्त, जाने पूरा मामला
उदयपुर सिटी पैलेस के रहस्यमयी तहखानों में छिपे है कई डरावने राज़, वीडियो में देखे किले की अनकही कहानी
इंग्लैंड ने किया एकमात्र टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग XI का ऐलान, दो साल बाद मिली इस खिलाड़ी की जगह