पौड़ी/लैंसडाउन, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी मंगलवार को लैंसडाउन पहुंचे। यहां उन्हाेंने अपनी कर्मभूमि को नमन किया और पावन धरा की मिट्टी माथे पर लगाई।
इस मौके पर मंत्री जाेशी ने भावुक होकर कहा कि यह स्थान उनके जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा है। यहां से लिया संकल्प जीवन के हर संघर्ष में नई उर्जा और उत्साह को बढ़ाने का कार्य करता है।
लैंसडाउन पहुंने पर सैनिक कल्याण मंत्री का गढ़वाल राइफल रेजीमेंट सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी, सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर (सेनि) अमृतलाल, पौड़ी के मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत सहित सैन्य अधिकारियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि 13 नवंबर 1976 को गणेश जोशी ने एक राइफलमैन के रूप में यहीं से भारतीय सेना में भर्ती होकर देशसेवा का संकल्प लिया था। मंत्री ने वर्षों बाद पुनः अपनी उसी भूमि पर आज पहुंचे हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
लगातार दूसरे महीने घटा इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश, फिर भी AUM बढ़कर ₹75.35 लाख करोड़ पहुंचा; जानें कहां कितना निवेश और निकासी
पीरियड्स में दर्द क्यों होता है? हर पाँच में से एक महिला इससे पीड़ित है, बिना दवा के दर्द कम करने का क्या उपाय है?
बथुए के पत्तों में छुपा है चमत्कारी इलाज.` कैंसर की गाँठ लिवर की सूजन और पथरी जैसे 20 गंभीर रोगों को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी नुस्खा
हेमा मालिनी ने रेखा को दी जन्मदिन की बधाई, बताया कितना करीबी है दोनों का रिश्ता
म्यूचुअल फंड एसआईपी इनफ्लो सितंबर में 4 प्रतिशत बढ़कर 29,361 करोड़ रुपए हुआ