पूर्वी चंपारण,07 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के जीतना थाना पुलिस और एसएसबी ने गुप्त सूचना पर संयुक्त कारवाई में करते हुए छह किलोग्राम ग्राम प्रतिबंधित गांजा के साथ दो मोटरसाईकिल पर सवार दो तस्करो को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त कारवाई बनकटवा पेट्रोल पंप के समीप की गई। जितना थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पकडे गए तस्करों की पहचान जीतना थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी पवन कुमार और अगरवा गांव निवासी अशर्फी राय के रूप में हुई है।दोनो तस्करो से पूछताछ कर इसके लिंकेज का खंगाला जा रहा है। उल्लेखनीय है,कि नेपाल की खुली सीमा होने के कारण मादक पदार्थों की तस्करी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।
तस्कर लगातार नए-नए तरीके अपनाकर पुलिस और एसएसबी को चकमा देने की कोशिश करते है। हालांकि एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर सीमावर्ती क्षेत्रो में पुलिस और एसएसबी के द्धारा चलाये जा रहे विशेष अभियान और सतर्कता से ऐसी कोशिशें नाकाम की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
कनाडा में परिवार के घर में घुसा विशाल भालू, देखिए क्या हुआ
पान के पत्ते के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: यौन स्वास्थ्य से लेकर कैंसर रोकने तक
Marathi Film 'Sabar Bonda' Set to Release in India After Sundance Success
RBI के नए नियम: चेक बाउंस पर सख्त कार्रवाई और ग्राहक सुरक्षा के उपाय
एक राजा और उसकी मुक्ति की अद्भुत कहानी