मुरादाबाद, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) . उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क हिमांशु शेखर उपाध्याय ने गुरूवार को बताया कि 8 नवम्बर को लखनऊ जंक्शन-सहारनपुर और बनारस-खजुराहो के बीच नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत होगी. लखनऊ जंक्शन-सहारनपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत मुरादाबाद रेल मंडल में से होकर चलेगी. मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली यह चौथी वंदेभारत एक्सप्रेस है. मुरादाबाद होकर मेरठ वाराणसी, देहरादून लखनऊ, दिल्ली देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस चली रही है.
सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने आगे बताया कि लखनऊ.जंक्शन सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से 8 नवम्बर को सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली जंक्शन होते हुए दोपहर 12 बजकर 32 मिनट पर मुरादाबाद स्टेशन पहुंचेगी और 5 मिनट ठहराव के बाद दोपहर 12 बजकर 37 मिनट पर मुरादाबाद से चलकर नजीबाबाद रुड़की होते हुए शाम 4 बजे सहारनपुर पहुंचेगी.
बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस बनारस से 8 नवम्बर को सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर चलेगी जो वाराणसी, विंध्यांचल, Prayagraj छिंवकी, चित्रकूट धाम, बांदा, महोबा होते हुए शाम 4 बजकर 25 मिनट पर खजुराहाे पहुंचेगी.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

माता हारी: जासूसी की दुनिया की एक अद्वितीय महिला

सबसे खूबसूरतˈ मगर सबसे खतरनाक थी ये महिला जासूस, बिना हाथ लगाए मार दिए थे 50 हजार सैनिक﹒

एक बारˈ इस पेड़ की जड़ को टांग दो घर के मैन डोर पर खुद खींची चली आएंगी मां लक्ष्मी आपके द्वार जानें बांधने का सही तरीका﹒

जिन घरˈ की महिलाओं में यह 4 गुण होते हैं वहां हमेशा लक्ष्मी वास करती है﹒

इस रहस्यमयीˈ जनजाति की महिलाएं 90 की उम्र में भी हो जाती हैं गर्भवती 150 साल तक जीती हैं और दिखती हैं सिर्फ 20 की﹒





