बारां, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । बारां जिले में शनिवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर गजनपुरा स्थित हाड़ौती पैनोरमा के पास हुआ, जब लखनऊ से कोटा जा रही एक कार गड्ढा बचाने के प्रयास में आगे चल रही पिकअप वाहन से जा टकराई।
बारां के डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती ने इलाज के दौरान कोटा में दम तोड़ दिया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला गया और तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल युवती को कोटा रेफर किया गया, जहां उसकी भी मृत्यु हो गई। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान लखनऊ निवासी नमन चतुर्वेदी (25), दिल्ली निवासी राहुल प्रकाश (30), गोरखपुर निवासी अंशिका मिश्रा (25) और लखनऊ निवासी जया शर्मा (25) के रुप में हुई है। जया की कोटा में उपचार के दौरान मौता हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
बिहार: कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, मंदिर पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एमसी स्क्वायर का नया गाना 'राज करेगा मालिक' क्यों है खास?