– विद्यार्थियों की समस्याओं से रूबरू हुए राज्यपाल
रायपुर, 23 अप्रैल . राज्यपाल रमेन डेका से आज बुधवार को राजभवन में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के विद्यार्थियों ने मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. डेका ने उनकी सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए निर्देश दिए.
राज्यपाल डेका को विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय के अध्ययन शाला में पढ़ाई की समस्या, नियमित शिक्षकों की समस्या के संबंध में जानकारी दी गई. शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी, भ्रष्टाचार तथा विद्यार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाओं की कमी के संबंध में अवगत कराया गया और इस संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत किए गए. डेका ने इस संबंध में वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर कार्रवाई करने की बात कही. डेका ने विद्यार्थियों से विश्वविद्यालय में नियमित कक्षाओं की जानकारी ली और कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप कक्षाएं संचालित करने तथा विद्यार्थियों को ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय को निर्देश दिया जायेगा.
डेका ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों से असहयोग या उन्हें धमकाने से संबंधित कोई भी बाते आती है तो उनकी जानकारी में लाया जाए. डेका ने विद्यार्थियों से संबंधित सभी समस्याओं की जानकारी लेकर उनके उचित समाधान के निर्देश राजभवन सचिवालय के अधिकारी को दिए. डेका ने कहा कि जिन महान हस्ती के नाम पर यह विश्वविद्यालय है, यह ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के बेहतर संचालन हेतु विश्वविद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और विद्यार्थियों सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए.
—————
/ गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
सीएसजेएमयू के 18 छात्र-छात्राओं का चयन, पांच सितारा होटलों में होगा प्रशिक्षण
पर्यटकों की हत्या के विरोध में भाजपा ने कैंडल मार्च निकाला
कश्मीर में बर्बरता के खिलाफ गरजे युवा, सर्जिकल स्ट्राइक की उठी मांग
पहलगाम आतंकी हमलावर को 'थैंक यू' कहने वाला गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर के आतंकी हमले पर हो कडी कार्रवाई : पांडेय