रामगढ़, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । रामगढ़ के श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बुधवार को विद्यालय के सभागार में अपनी कला के माध्यम से रंगों की दुनिया को साकार किया। सभागार में ललित कला विभाग की ओर से आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर और स्वागत गान के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं, आठवीं तथा नवीं के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर अपनी रचनात्मक सोच को कागज के पन्नों पर उतारा।
त्वरित सोच और रचनात्मकता का सभी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन
ललित कला की इस प्रतियोगिता में अपनी त्वरित सोच और रचनात्मकता का सभी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करके निर्णायकों को चकित तथा प्रभावित कर दिया। यह प्रतियोगिता छात्रों की रचनात्मक शैली एवं समस्या परख सोच की क्षमता और विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली रूप से चित्रांकन एवं रंग भरने की योग्यता को परखने के लिए आयोजित की गई थी। प्रतिभागियों को मंच पर आने से कुछ मिनट पहले ही विषय दिए गए विषय इस प्रकार थे।
प्लास्टिक के व्यापक प्रयोग से हो रहे खतरों पर बल देते हुए पर्यावरणीय एवं सामाजिक समस्याओं को दृष्टिगत करते हुए छात्र-छात्राओं ने अपने विचार को रंगों की कलम के द्वारा बनाया, जिससे विद्यार्थियों को अपने विचारों को कला के माध्यम से व्यक्त करने का अवसर प्राप्त हुआ
प्राचार्य हरजाप सिंह ने दी शुभकामनाएं
प्राचार्य हरजाप सिंह ने विद्यालय में सभी विषयों को समग्र रूप से आपस में जोड़कर शिक्षा देने में ललित कला की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थियों को उनकी रुचि के अनुसार कला के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करें। विद्यार्थियों के बने पोस्टर को देखकर उनकी भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए प्राचार्य ने उन्हें भविष्य में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। छात्रों की समस्या परख तथा दूर दृष्टि की सराहना की क्योंकि बच्चे ही कल के भविष्य है।
कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्य परमदीप सिंह कालरा, विद्यालय प्रबंधक समिति के सदस्य सरदार मनमोहन सिंह लांबा, सरदार हरपाल सिंह अरोड़ा, सरदार सुरेंद्र पाल सिंह चंडोक, सरदार कुलजीत सिंह कालरा, सरदार वरिंदर सिंह चंडोक सहित अन्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
बिहार में ट्रेन से गिरे युवक की मदद के बजाय वीडियो बनाते रहे लोग
Amarnath Yatra Landslide: अमरनाथ यात्रा में अनहोनी, बालटाल रूट पर लैंडस्लाइड से महिला तीर्थयात्री की मौत, 3 घायल
Air India ने पूरी की बोइंग 787 विमानों की जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी
बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती
नेतन्याहू को बड़ा झटका: एक और सहयोगी पार्टी गठबंधन से अलग, इजराइल में राजनीतिक अस्थिरता गहराई