हल्द्वानी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । रोडवेज की वॉल्वो बसों में अब यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सेवा का लाभ नहीं मिल पाएगा। हल्द्वानी काठगोदाम डिपो से संचालित आठ अनुबंधित बसों को अब यात्री मिलने पर ही दिल्ली रूट पर चलाया जाएगा। इन बसों का अनुबंध भी 20 अगस्त तक समाप्त हो रहा है।
इन दिनों लीन सीजन के कारण वॉल्वो में यात्री कम सफर कर रहे हैं। इस कारण वाहनों को रद्द करना पड़ रहा हैं। दिल्ली रूट पर चलने वालीं काठगोदाम डिपो की छह और हल्द्वानी डिपो की दो वॉल्वो बसों को ऑनलइन बुकिंग सेवा से हटाया गया है। काठगोदाम डिपो की सुबह पांच बजे, नौ बजे, 10 बजे, 11.30 बजे, दोपहर 1.30 बजे और रात 11 बजे वाली बस सेवा इसमें शामिल हैं। हल्द्वानी डिपो की सुबह सात और रात नौ बजे वाली वॉल्वो यात्री मिलने पर हो रूट पर चलाई जाएंगी।
इस संबंध में हल्द्वानी डिपो के एआरएम संजय पांडे का कहना है कि रोडवेज मुख्यालय स्तर से सभी डिपो को कम यात्री होने पर ऑनलाइन बसों की संख्या कम करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि यात्री मिलेंगे तो वॉल्वो बसें रूट पर चलाई जाएंगी।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
विश्व स्वास्थ्य संगठन के संक्षिप्त विवरण में भारत के आयुष नवाचारों को किया गया शामिल
इटली की होटल में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ढाई लाख रुपए ठगे
तेजी गति से आ रही कार ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला
11 साल में मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि का अमित शाह ने कर दिया खुलासा... बिहार, बंगाल, तमिलनाडु चुनाव पर क्या कहा जानिए