सिरोही, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान के सिरोही जिले में इन दिनों लेपर्ड का आतंक छाया हुआ है। बुधवार शाम रोहिड़ा थाना क्षेत्र में लेपर्ड के हमले से 12 वर्षीय बालिका विमला की मौत हो गई। गुरुवार सुबह उसी इलाके में एक युवक पर भी हमला हुआ, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
घटना रोहिड़ा जोड़ में उथमेश्वर महादेव के पास की है, जहां विमला अन्य लड़कियों के साथ बकरियां चराकर घर लौट रही थी। अचानक पीछे से आए लेपर्ड ने उसके गले पर दांत गड़ा दिए और जबड़े में दबाकर ले जाने लगा। बालिका की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े, तो लेपर्ड उसे छोड़कर भाग गया। ग्रामीणों ने बच्ची को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को रोहिड़ा के सरकारी अस्पताल में रखवाया और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं गुरुवार सुबह लगभग आठ बजे बोरीबूझ निवासी सुरेश पुत्र उदाराम पर भी लेपर्ड ने हमला कर दिया। वह घर से थोड़ी दूरी पर जा रहा था कि पीछे से आए लेपर्ड ने उसे गिरा दिया। चीख-पुकार सुनकर लोग इकट्ठा हुए, तो लेपर्ड भाग निकला। सुरेश घायल हो गया। इससे पहले भी पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने पर लेपर्ड हमले की आशंका जताई गई थी। हालांकि बाद में उस पर संदेह जताया गया, लेकिन अब लगातार हो रही घटनाओं ने ग्रामीणों में भय का माहौल बना दिया है।
रोहिड़ा थाना अधिकारी माया पंडित ने बताया कि बीते 16 घंटे में लेपर्ड ने दो लोगों पर हमला किया है, जिनमें एक की मौत और दूसरा घायल हुआ है। वन विभाग की टीम इलाके में पिंजरे लगाकर लेपर्ड को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अहमदाबाद और चंडीगढ़ से बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ानें शुरू कीं
मोहानलाल की फिल्म 'Hridayapoorvam' ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया
बारिश का कहर : जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे बंद, दिल्ली में यमुना में बढ़ा जलस्तर, अब बीमारियों का खतरा
तमंचे के जोर पर छात्र से मोबाइल छीना, विवाद रोकने आए तीसरे युवक की फिल्न्मी स्टाइल में गोली मारकर हत्या
टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्स की सगाई: सुपर बाउल हाफटाइम पर प्रदर्शन की चर्चा