अगली ख़बर
Newszop

मंदसौर : सभी की मेहनत रंग लाएगी, होगा शिवना नदी का शुद्धिकरण

Send Push

हर रविवार शिवना शुद्धिकरण अभियान शुरू, नए पौधे लगाए, तीन ट्राली गंदगी निकाली

मन्दसौर 22 जून (Udaipur Kiran) । विधायक विपिन जैन के आह्वान पर हर रविवार को शिवना शुद्धिकरण अभियान शुरू हो गया है। 49 दिन तक अभियान में नगर एवं आसपास क्षेत्र के हजारों लोगों ने श्रमदान कर शिवना से जलकुंभी व गाद निकाली। अब बारिश के मद्देनजर अभियान को सप्ताह में एक दिन रविवार श्रमदान शुरू किया गया है। 22 जून को अभियान्तर्गत श्रमदानियों ने नए पेड़ पौधे लगाए, झाड़ियां काटी व शिवना नदी से तीन ट्राली जलकुंभी व गंदगी निकाली गई।

विधायक विपिन जैन ने कहा कि शिवना शुद्धिकरण हेतु सभी प्रयासरत हैं। बारिश के कारण अभियान को थोड़ा शिथिल किया है। लेकिन शिवना शुद्धिकरण के लिए पौधरोपण करने का कार्य निरंतर जारी है तथा जल्द ही सभी की मेहनत के सकारात्मक परिणाम दिखाई देंगे ।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें