Prayagraj, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh लोक सेवा आयोग की sunday को होने वाली पीसीएस 2025 की प्री Examination को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है. यह जानकारी Saturday को पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने दी.
उन्होंने बताया कि पीसीएस 2025 की sunday को होने वाली प्री Examination को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारी कर ली गई है.
डीसीपी नगर ने बताया कि प्रदेश में कुल 1435 Examination केंद्र बनाए गए हैं. इस Examination में शामिल होने के लिए 3 लाख 26 हजार 387 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. इस Examination को दो पालियों में कराई जाएगी. sunday सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक पहली पाली और दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक दूसरी पाली में होगी. इस Examination में शामिल होने वाले Examination र्थियों को डेढ़ घंटे पहले Examination केंद्रों पर पहुंचना होगा. इस Examination को सकुशल संपन्न कराने को एआई आधारित कैमरों से लगातार निगरानी की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
'हमने तुम्हें एक गहरे समुद्र में फेंक दिया...' रोहित शर्मा के जाते ही गौतम गंभीर ने शुभमन गिल को दी खास सलाह
किकू शारदा ने 'राइज एंड फॉल' में ज्योतिषी बनकर लगाया कॉमेडी का तड़का
अफगानिस्तान को जंग का मैदान नहीं बनने देंगे... भारत से संबंध को लेकर बोला तालिबान, पाकिस्तान ने जताई थी आपत्ति
ऊपर से नीचे तक लाल और नीले हो जाओगे... हमारे बारे में पता कर लेना, थाना प्रभारी ने किसानों को धमकाया
वेटरन्स स्वाभिमान रैली 2025: असम के नारंगी मिलिट्री स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में वीरता और समर्पण को मिला सम्मान