मुर्शिदाबाद, 22 जून (Udaipur Kiran) । जिले में कांदी थाना अंतर्गत मथुरा मोड के पास बहरमपुर-कांदी राज्य सड़क पर रविवार सुबह हुए सड़क हादसे में चार महिलाओं सहित करीब पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं कांदी महकमा अस्पताल में चल रहा है। इनमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों को आशंका है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
पुलिस के अनुसार 20 तीर्थ यात्रियों का एक दल बीरभूम जिले में स्थित एक मंदिर से पूजा करके से ट्रैक्टर से लौट रहा था। रविवार सुबह तकरीबन 11 मथुरा मोड़ के पास ट्रैक्टर ने सड़क के किनारे खड़े एक डंपर को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर मौके पर ही पलट गया। इस घटना में चालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतकों में बेनू रानी सरकार (45), शंभू सरकार (40) और ललिता सरकार (50) हैं। बाकी दो की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मृतक और घायल मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा थाना के रुकुनपुर इलाके के हैं। हादसे की खबर पीड़ितों के परिजनों को भेज दी गई है। इस हादसे के कारण स्टेट हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। हालांकि, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया और स्टेट हाईवे पर यातायात सामान्य हो गया।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
Samsung Galaxy S24 का प्राइस क्रैश! पावरफुल फीचर्स वाला ये धांसू फोन हुआ इतना सस्ता
'Hera Pheri 3' में परेश रावल की वापसी, अक्षय कुमार ने खारिज की प्रचार स्टंट की अफवाहें
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में प्रसाद खाने से क्यों डरते हैं लोग? वीडियो में जानिए क्या वाकई हो जाता है प्रेतों का असर
हिन्दू होकर भी गोमांस को मजे से खाते है ये 5 भारतीय क्रिकेटर, खाते हुए पकड़े जा चुके रंगे हाथ
एशिया कप 2025 के लिए भारत की संभावित टीम: 8 गर्लफ्रेंड वाले और 7 शादीशुदा खिलाड़ी