पन्ना, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मप्र के पन्ना में अजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम वीरा में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. बीती रात गांव के खेत में बने एक घर में महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना के पीछे पुरानी रंजिश और वैवाहिक संबंधों में विश्वासघात को कारण बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, ग्राम वीरा की रहने वाली 48 वर्षीय रामकली कोरी अपने प्रेमी रामदास धोबी के साथ खेत में बने मकान में रहती थी. रात के समय उसका पूर्व पति लाला कोरी अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा और रामकली पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में रामकली बुरी तरह घायल हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही वीरा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त Superintendent of Police वंदना सिंह चौहान भी मौके पर पहुंचीं और जांच का जिम्मा संभाला.
मामले में गुरुवार एएसपी चौहान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि मृतका रामकली कोरी का विवाह करीब 15 वर्ष पहले लाला कोरी के साथ हुआ था. इस दंपति के तीन बेटियां और दो बेटे थे. लेकिन कुछ वर्ष पहले रामकली अपने पति और बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी रामदास धोबी के साथ दूसरे शहर भाग गई थी. बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी लाला कोरी ने स्वयं उठाई. करीब तीन साल पहले रामकली अपने प्रेमी के साथ वापस गांव वीरा आ गई और वहीं रहने लगी. बताया जा रहा है कि रामकली के गांव लौटने के बाद लाला कोरी के मन में पुरानी चोटें फिर से हरी हो गईं. वह पत्नी की बेवफाई से अंदर ही अंदर आहत था और इसी प्रतिशोध की भावना से उसने इस भयानक हत्या की साजिश रची.
रात के अंधेरे में लाला कोरी अपने कुछ साथियों के साथ रामकली के घर पहुंचा और लाठी-डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी. जब तक लोग मौके पर पहुंचते, तब तक रामकली की मौत हो चुकी थी. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की खबर फैलते ही पूरे अजयगढ़ क्षेत्र में सनसनी फैल गई. ग्राम पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक यह चर्चा का विषय बन गया कि एक पति ने पत्नी की बेवफाई का बदला उसकी जान लेकर चुकाया.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी लाला कोरी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. एएसपी वंदना सिंह चौहान ने बताया कि यह मामला पूरी तरह हत्या की पूर्व नियोजित साजिश प्रतीत हो रहा है. लाठी-डंडों से बर्बरता से पीट-पीटकर महिला की हत्या की गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे
You may also like

Delhi IPS Transfer: दिल्ली में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला, जानें किसे-कहां मिली तैनाती

उबली हुई चायपत्ती को मत फैंकिये क्योंकि इसके 12 बेहतरीन फायदे` जान हैरान रह जायेंगे आप, जरूर पढ़े और शेयर करे

शरद उत्सव 2025: दिल्ली और नागालैंड के बीच भाईचारे का रिश्ता, महाभारत से भी पुराना: कपिल मिश्रा

प्रलय वाले दिन के लिए बनाई गई है ये तिजोरी अंदर` छिपी है खास चीज भारत ने भी दिया अपना हिस्सा

रोहित-विराट का ऑस्ट्रेलिया में आखिरी मैच... तीसरे वनडे से पहले बिक गए सारे टिकट, फैंस ने तो गजब ही कर दिया





