रामबन, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । शनिवार को रामबन जिले में तीन बसों की टक्कर में कम से कम छह अमरनाथ तीर्थयात्री मामूली रूप से घायल हो गए। ये बसें जम्मू के भगवती नगर से दक्षिण कश्मीर के पहलगाम बेस कैंप की ओर जा रहे काफिले का हिस्सा थीं।
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंद्रकूट के पास हुई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना एक बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुई जिसने बाद में दो अन्य वाहनों को टक्कर मार दी। घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई। अधिकारियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त बसों को बदलने के बाद काफिला अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया। इसी बीच आज सुबह 6,979 तीर्थयात्रियों का चौथा जत्था भगवती नगर बेस कैंप से कश्मीर घाटी की ओर रवाना हुआ था।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
You may also like
Importance of Sawan Pooja: Rituals, Dates & Benefits
निर्देशक से अभिनेता बनेंगे 'टूरिस्ट फैमिली' फेम अभिशन जीविंथ
समग्र अफगान जनता के प्रति मैत्रीपूर्ण कूटनीति जारी रखेगा चीन : चीनी विदेश मंत्रालय
हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की बल्लेबाजी बेमिसाल थी : जोनाथन ट्रॉट
तिब्बती पहचान के परिचायक दलाई लामा की खोज में पूर्व धर्मगुरुओं के संकेत रखते हैं खास मायने