जगह-जगह हुए भारी जलभराव से जनजीवन प्रभावित
हरिद्वार, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मूसलाधार बारिश हाेने के बाद तीर्थनगरी में जगह-जगह भारी जलभराव के चलते लोगों को परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है। पानी लोगों के घरों में घुसने से काफी नुकसान हुआ। वहीं मार्गाें पर जलभराव से कई वाहन फंस गए। प्रशासन युद्धस्तर पर जल निकासी में जुटा है।
प्रदेश के पहाड़ी इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। पहाड़ों में तो भीषण तबाही देखने को मिल रही है। वहीं प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी बारिश अपना कहर बरपा रही है। गुरुवार देर शाम और शुक्रवार की सुबह हुई झमाझम बारिश से तीर्थनगरी में जनजीवन को भी प्रभावित किया। जगह-जगह बारिश के कारण हुए जलभराव से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। भारी बारिश के कारण सुभाषनगर का बरसाती नाला वेग से आ गया। नाले को पार करने की कोशिश में जिसे एक शराबी व्यक्ति फंस गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाला गया। सूखी नदी में आए तेज बहाव के कारण कई वाहन फंस गए। उधर, रानीपुर मोड़ पर जलभराव के कारण कई वाहन डूब गए। कनखल, ज्वालापुर, भीमगोड़ा, भूपतवाला समेत तमाम क्षेत्रों में भारी जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई दुकानों और मकानों में पानी भरने से लोगों का खासा नुकासान हुआ।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संबंधित अधिकारियों को जलभराव क्षेत्रों से जल निकासी के निर्देश दिए। जिसके चलते संबंधित विभागों की ओर से जलभराव क्षेत्रों में जल निकासी का कार्य त्वरित गति से किया गया। अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि भगत सिंह चौक, चंद्राचार्य चौक पर हो रहे जलभराव की निकासी के लिए पंप के माध्यम से जल निकासी के कार्य किया गया। इसके साथ ही सीसीआर के पास, अलकनंदा एवं भागीरथी होटल के समीप हो रहे जलभराव की निकासी के लिए कार्य किया गया।
उप जिलाधिकारी हरिद्वार जितेंद्र कुमार ने बताया कि कनखल संदेश नगर कॉलोनी में हो रहे जलभराव की निकासी के लिए पंप के माध्यम से जल की निकासी की गयी तो वहीं स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डॉ गंभीर तेलियान ने बताया कि विष्णु घाट सब्जी मंडी एवं मनसा देवी चौक (ब्रह्मपुरी) के पास भरी वर्षा के कारण मलबा मार्ग आने से उसे तत्काल साफ कराकर यातायात सुगम कराया गया, जिस कारण से लोगों ने राहत की सांस ली।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
102 साल के बुजुर्ग ने गाजे-बाजे से निकाली अनोखी बारात कहा- थारा फूफा अभी जिंदा है..`
यूरिक एसिड को नियंत्रित करने के लिए अदरक और दलिया का उपयोग
आज का कन्या राशिफल, 30 अगस्त 2025 : कार्यक्षेत्र में प्रतिष्ठा बढ़ेगी , भाग्य का साथ मिलेगा
पत्नी के कपड़े पहनता था पति पहले समझी मजाक. फिर करवाते दिखा कुछ ऐसा हुई बेहोश`
100 साल पहले हुई थी वाघ बकरी चाय की स्थापना उच्च – नीच के भेदभाव के खिलाफ देती है संदेश`