चंपावत, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जनपद में टोमेटो फ्लू संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान ने जिलेभर में सभी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों और पैथोलॉजी लैबों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए बीमारी की नियमित निगरानी के आदेश दिए हैं.
डॉ. चौहान ने बताया कि यह बीमारी मुख्यत एक से नौ वर्ष की आयु के बच्चों को प्रभावित करती है. उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा अधीक्षकों एवं प्रभारी चिकित्सकों को निर्देशित किया गया है कि ओपीडी में बुखार एवं चकत्तों से ग्रसित मरीजों की विशेष निगरानी रखी जाए और किसी भी संदिग्ध मामले की सूचना तत्काल सीएमओ कार्यालय को दी जाए.
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू नाथ ने बताया कि टोमेटो फ्लू के लक्षणों में बुखार, शरीर पर लाल चकत्ते, हाथ, पैर और मुंह में फफोले शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों को तुरंत आइसोलेट किया जाना चाहिए ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरबीएसके टीम, सीएचओ, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. सीएमओ डॉ. चौहान ने कहा कि जनपद में संभावित स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है.
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
You may also like
वोट चोरी के तथ्यों को जन-जन तक पहुंचाना जरूरी : के राजू
मधुकम क्षेत्र की खाली पडी 11 एकड जमीन में विकास योजनाएं शुरू करेगा निगम
संगठित होकर अधिकार ले वाल्मीकि समाज : राधा कृष्ण किशोर
नागरिकों को सुगम राजस्व सेवाएं प्राप्त हों : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
राजगढ़ःमां वैष्णो देवी मंदिर पर विशाल कन्या भोज का आयोजन, ट्रस्ट परिवार ने किया पाद-पूजन