उरई, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद उरई के गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम चाकी में चोरों ने गुरुवार देर रात को गांव में तीन जगहों पर हुई चोरी की है। पीड़ित महिलाओं ने जब चोरी की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की तो गोहन पुलिस ने उस पोस्ट को डिलीट करा दिया। इससे ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया।
चोरों ने होटल मालिक शंकर कुशवाहा, वीर सिंह कुशवाहा और शिव सिंह परिहार के घर में सेंध लगाकर नकदी और सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिए। चोरी की इन घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका आरोप है कि गोहन थाना पुलिस ने न तो घटना की गंभीरता से जांच की और न ही कोई ठोस कार्रवाई। बल्कि उल्टा शिकायत करने वालों को डरा धमकाकर चुप रहने को मजबूर किया। ग्रामवासियों ने बताया कि चोरों के भागने के दौरान गौशाला के पास चार हजार रुपये जमीन पर गिरे हुए मिले।
ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया कि गोहन थाना पुलिस का रवैया उदासीन है। चोरी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सिर्फ पूछताछ की और कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। पीड़ितों और गांव वालों का कहना है कि वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। चोर लगातार सक्रिय हैं और पुलिस हाथ पे हाथ धरे बैठी है। फिलहाल पीड़ितों ने अपनी-अपनी तहरीर थाने में दे दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि चोरी का मामला थाना में दर्ज हुआ है। जिसकी जांच में पुलिस टीम जुट गई है। वहीं, ग्रामीणों ने जो पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है उसे भी संज्ञान में लेकर जांच की जाएगी।————-
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
संभल हिंसा रिपोर्ट अविश्वसनीय, प्रमाणिकता का अभाव: पीएल पुनिया
सीएम एमके स्टालिन की बड़ी पहल, संघीय ढांचे को सशक्त करने के लिए राज्यों से अपील
Dilshan Madushanka ने रचा इतिहास, वनडे हैट्रिक लेकर चमिंडा वास और लसिथ मलिंगा के क्लब में हुए शामिल
Box Office: ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' 16वें दिन से फांकने लगी धूल, रजनीकांत की 'कुली' भी डगमगाने लगी है
ग्वालियरः मुख्यमंत्री के प्रवास को लेकर कलेक्टर ने किया कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण