धमतरी, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । पिकअप वाहन से गौवंश की तस्करी करते हुए पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों के पास से छह बछड़ा जब्त कर कार्रवाई की है। वहीं तस्करी में उपयोग किए पिकअप वाहन को राजसात करने की तैयारी है, इससे गौवंश तस्करी के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस चौकी बिरेझर से रविवार काे मिली जानकारी के अनुसार गौवंश की तस्करी तीन युवक पिकअप से कर रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ग्राम मुरा एवं गणेशपुर रोड के मध्य दबिश देकर पिकअप वाहन को रोककर पुलिस ने जांच किया, तो वाहन के अंदर छह बछड़ा मिला। पुलिस ने तत्काल पिकअप में सवार तीनों युवकों को हिरासत में लिया। मवेशियों को जब्त कर पशु चिकित्सालय में जांच कराया और गौवंशों को गौठान में रखा गया। साथ ही पुलिस ने गौवंश तस्करी में उपयोग कर रहे पिकअप वाहन को जब्त कर कार्रवाई की है। गिरफ्तार युवकों में जीवन साहू 30 वर्ष मुरा चौकी बिरेझर, द्रोण साहू 19 वर्ष बरबसपुर थाना रानीतराई जिला दुर्ग और मयंक खुटेल 19 वर्ष बरबसपुर थाना रानीतराई, जिला दुर्ग शामिल है। वहीं बछड़ों से भरा पिकअप वाहन को जब्त कर वाहन को राजसात करने की तैयारी में पुलिस जुट गई है। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया और आरोपितों को आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
जनता के दरबार में जाकर पूरी सच्चाई रखेंगे : विजय वडेट्टीवार
उत्तराखंड के दीपेंद्र ने सीडीएस परीक्षा में हासिल की 48वीं रैंक
स्मृति शेष : क्रांतिकारी खुदीराम बोस का बलिदान, स्वतंत्रता संग्राम की अमर कहानी
उत्तराखंड: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर वैली ब्रिज का निर्माण पूरा, सोनगाड तक सड़क संपर्क बहाल
एशिया रग्बी अंडर-20 चैंपियनशिप: महिला टीम को ब्रॉन्ज, सीएम नीतीश बोले- राज्य के लिए गौरव का क्षण