कोलकाता, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । बंगाल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के दिग्गज नेता दिलीप घोष के हालिया बयान ने राज्य की सियासत में नई अटकलों को जन्म दे दिया है। घोष ने कहा है कि वे 21 जुलाई को ‘किसी न किसी मंच’ पर मौजूद रहेंगे, जिससे उनके तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं।
भाजपा की बंगाल इकाई में शुभेंदु अधिकारी और सुकांत मजूमदार के नेतृत्व में जबसे नई पीढ़ी का वर्चस्व बढ़ा है, तब से दिलीप घोष को पार्टी के भीतर हाशिये पर देखा जा रहा है। कभी बंगाल में भाजपा के ‘उत्थान’ के नायक माने-जाने वाले घोष को अब न तो पार्टी की राज्य स्तरीय बैठकों में बुलाया जा रहा है और न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बंगाल यात्राओं के दौरान उन्हें कोई जिम्मेदारी दी जा रही है।
अपने अंदाज़ में घोष ने सोमवार को कहा कि 21 जुलाई को मैं किसी न किसी मंच पर जरूर रहूंगा। उनके इस बयान के बाद कई अटकलें लगाई जा रही हैं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
विंबलडन डबल्स चैंपियन हेनरी पैटन पर 9,200 पाउंड का जुर्माना, कथित अभद्रता को लेकर अपील की तैयारी
आटो चालक को गोली मारकर फरार हुए बदमाश
टॉम क्रूज़ और अना डे आर्मास के रिश्ते की पुष्टि: कैटी होम्स का इशारा
माफिया अतीक के साढ़ू समेत कई अन्य के खिलाफ एक दिन में दर्ज हुए पांच मुकदमे
मप्र हाईकोर्ट का बड़ा निर्णय, अब सड़कों और चौराहों पर नहीं लगेंगी नई प्रतिमाएं