रांची, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । बोकारो जिले के तेतुलिया मौजा स्थित करीब 100 एकड़ से अधिक वन भूमि की अवैध खरीद-बिक्री के आरोपी राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक पुनीत अग्रवाल की जमानत याचिका पर बुधवार को सीआईडी की विशेष अदालत में सुनवाई हुई।
इस दौरान कोर्ट ने सीआईडी को केस डायरी जमा करने का निर्देश दिया।
उल्लेखनीय है कि तेतुलिया मौजा में बेशकीमती करीब 100 एकड़ जमीन का फर्जीवाड़ा कर दस्तावेज बनाकर हड़पने और बेचने के आरोप में पुनीत अग्रवाल को सीआईडी ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। पुनीत पर राजवीर कंस्ट्रक्शन कंपनी के माध्यम से तेतुलिया मौजा की उस वनभूमि के लिए उमायुष कंपनी को तीन करोड़ चालीस लाख भुगतान करने का आरोप है। आरोप है कि फर्जीवाड़ा कर वन भूमि को बेचने में भू-माफिया, अंचल कर्मी और बोकारो स्टील प्लांट के अफसरों की मिली भगत है.
तेतुलिया मौजा में स्थित 100 एकड़ की यह वही वन भूमि है, जिसे बोकारो स्टील प्लांट ने वन विभाग को वापस लौटाया था। झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर जमीन घोटाला मामले की जांच सीआईडी को सौंपी गई थी। इसके बाद सीआईडी ने बोकारो के सेक्टर- 12 थाना में दर्ज कांड संख्या 32/2024 को टेकओवर किया और अपनी जांच शुरू की है।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
ind vs eng: चौथे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा के नाम दर्ज हो सकती हैं ये खास उपलब्धि, बस करना हैं ये छोटा सा काम
WATCH: हरलीन देओल के रनआउट पर फैंस ने काटा बवाल, बोले- 'मैडम को सोकर आना चाहिए था'
वो मुसलमानों से नहीं कहेंगे तुम्हारा रास्ता अलग… अखिलेश यादव संग वायरल वीडियो पर अनिरुद्धाचार्य का जवाब
Jokes: मिंकी बहुत देर से मेडिकल स्टोर के बाहर खड़ी थी, दुकान में ग्राहकों की भारी भीड़ थी, लड़की परेशान सी भीड़ के हटने का इंतज़ार कर रही थी, पढ़ें आगे..
रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में किया बड़ा बदलाव! अब टिकट लेना होगा पहले से ज्यादा आसान, पढ़े पूरी रिपोर्ट