पाली, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । पाली में सोमवार शाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब से भरा एक गैस टैंकर पकड़ा। आरोपित टैंकर में शराब भरकर गुजरात ले जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाकर टैंकर को पकड़ा और ड्राइवर को हिरासत में लिया।
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधु ने बताया कि एएसपी विपिन शर्मा को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब गुजरात भेजी जा रही है। इस पर टीम का गठन कर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सूचना के आधार पर पुलिस ने सोजत से पाली की ओर आ रहे संदिग्ध गैस टैंकर को ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में रोका। जांच में टैंकर के अंदर लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब की खेप बरामद हुई।
पुलिस ने मौके से टैंकर ड्राइवर को हिरासत में लिया और टैंकर को ट्रांसपोर्ट नगर थाना परिसर में खड़ा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि खेप कहां से भरी गई और गुजरात में किसे सप्लाई होनी थी।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
भारत-रुस के संयुक्त सैन्य अभ्यास इंद्र की भव्य शुरुआत, आतंकवाद-रोधी अभियानों पर रहेगा मुख्य फोकस
(अपडेट) मप्र में कप सिरफ से पीड़ित दो और बच्चों ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या 21 हुई
Sidra Nawaz की बिजली जैसी स्टंपिंग ने चौंकाया सबको, Kim Garth को किया पलभर में पवेलियन रवाना; देखिए VIDEO
जेल में सुविधाओं की मांग पर चैतन्यानंद को आंशिक राहत, कोर्ट ने मांगा पुलिस से जवाब
ग्वालियरः तौल कांटे सही न पाए जाने पर 7 दुकानों पर कार्रवाई