Next Story
Newszop

25 हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार

Send Push

देवरिया, 4 जून (Udaipur Kiran) । एसओजी देवरिया व थाना बरहज पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त काे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया ।

पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बताया कि सियाराम गुप्ता पुत्र स्व. लाखू शाह निवासी धोवबल पटखौली थाना विजयीपुर जनपद गोपालगंज(बिहार)देवरिया जिले के मइल थाना क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित था । उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने रगड़गंज रेलवे क्राॅसिंग देईडिहा ढाला के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया तथा उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Loving Newspoint? Download the app now