बागेश्वर, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिक्षा चिभाग ने जिले में 11 जर्जर विद्यालय चिह्नित किए हैं। मानसून काल से पूर्व विभाग ने इन विद्यालयों को कक्षओं के संचालन के लिए वैकल्पिक स्थान का चयन कर लिया है। इसके तहत कपकोट के छह विद्यालयों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है।
जिले के कपकोट ब्लॉक में 61, बागेश्वर में 21 और गरुड़ में 45 विद्यार्थियों के लिए विद्यालय से अन्यत्र वैकल्पिक व्यवस्था को गई है। जिसमें से बागेश्वर ब्लॉक के नौ छात्रसंख्या वाले राप्रावि दाड़िमठौक को आपात स्थिति में पंचायत घर दाड़िमठौक, एक छात्रसंख्या वाले राप्रावि गुरगुच्चा को गांव के निजी भवन में और 11 छात्रसंख्या काले राप्रावि सकोड़ा को स्कूल के अन्य कक्षों में संचालित करने, ब्लॉक गरुड़ के 21 छात्रसंख्या वाले राप्रावि मालदे को राप्रावि नौघर, 24 छात्रसंख्या वाले राउमावि फुलवारीगूंठ को राउमावि जिनखोली में शिफ्ट करने की व्यवस्था बनाई गई है।
कपकोट ब्लॉक के नौ छात्रसंख्या वाले राउप्रावि काफलीकमेड़ा को गांव के निजी भवन में, पांच छात्रसंख्या वाले राप्रावि बैकोड़ी को स्कूल के अतिरिवत कक्षों में, 10 छात्रसंख्या वाले राप्रावि मिकिला को गांव के निजी भवन में, चार छात्रसंख्या वाले राप्रावि मल्लादेश को राप्रावि फरसाली बल्ली में, 27 छात्रसंख्या वाले राप्रावि बांजीधार को गांव के निजी भवन में और छह छात्रसंख्या वाले राप्रावि कीमू लीती को गांव के निजी भवन में संचालित किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
(संशोधित) फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद से ईडी ने बैंक घोटाले में की 3 घंटे पूछताछ
मैत्री पुल पर बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
मोती नगर में फर्जी लूट का पर्दाफाश, दो आरोपित गिरफ्तार
एनआईए की टीम आरोपित को हिरासत में लेकर ले गई अपने साथ
फरिश्ता बनकर देजी पहुंचा आपदा दल, दुनिया से कटे हुए गांव को मिली नई सांसें