देहरादून, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . देवभूमि Uttarakhand में छठ का महापर्व श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. चार दिन तक चले महापर्व पर अस्ताचली सूर्य को साेमवार शाम काे अर्घ्य देने के बाद निर्जला व्रत कर आज सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही व्रत का पारण किया किया गया. देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश समेत अन्य गंगा घाटों पर रात में पूजा-अर्चना व छठी मैया के गीत गाए गए.
Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने उल्लास और उत्साह से सराबोर इस पर्व की सभी काे शुभकामनाएं दी. मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने भी सपरिवार प्रेमनगर स्थित टोंस नदी के घाट पर पहले कल अस्ताचलगामी और फिर आज उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया. इस अवसर पर उन्होंने सूर्यदेव व छठ माता से प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की है. छठ पूजा के कार्यक्रमों में प्रदेश के कई मंत्री व अधिकारी भी शामिल रहे.
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like

8वां वेतन आयोग मंजूर: 1 करोड़ कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा, कब मिलेगा एरियर?

PRS Services: अगले संडे 2 घंटे तक न रिजर्वेशन, न जान पाएंगे PNR स्टेटस, सिस्टम में ऐसा क्या हो गया?

जब नीलम को इम्प्रेस करने के चक्कर में उन्हें घायल कर बैठे थे चंकी पांडे, वीडियो शेयर कर बताया पुराना किस्सा

लखनऊ : अवैध संबंध में पति की हत्या, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

यूपी में 30 अक्टूबर को बाढ़ जैसी बारिश और बिजली गिरने का खतरनाक अलर्ट, 30+ जिलों में मच सकता है हाहाकार!





