जयपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयपुर, अजमेर और टोंक जिलों की जीवनरेखा माने जाने वाले बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार हो रही है। बीते 24 घंटों में बांध में 9 सेंटीमीटर जलस्तर की वृद्धि दर्ज की गई है।
बांध नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह बीसलपुर बांध का जलस्तर 314.12 आरएल मीटर पहुंच गया है, जो सोमवार सुबह 6 बजे तक 314.03 आरएल मीटर था। बांध की प्रमुख सहायक त्रिवेणी नदी में भी जलप्रवाह तेज हुआ है। मंगलवार को यह नदी 3.20 मीटर प्रति सेकंड की गति से बह रही थी, जबकि सोमवार को यह आंकड़ा 2.60 मीटर था। यानी एक दिन में जल बहाव में 60 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में बीसलपुर बांध क्षेत्र में 36 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जिससे बांध में पानी की आवक और अधिक बढ़ी है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
डीवीसी से बिना सूचना छोड़ा गया जल, बाढ़ से क्षुब्ध ममता बोलीं—प्रधानमंत्री को बताया, फिर भी कुछ नहीं हुआ
अवैध धर्मांतरण : छांगुर के करीबियाें पर शिकंजा कसने की तैयारी में ईडी और एटीएस
बत्तीस बीघा भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर जेडीए ने फिर चलाया बुलडोजर
खनन क्षेत्र में एआई पर राष्ट्रीय सम्मेलन 29 से
शोध छात्रा दिव्या का सीएसआईआर-एसआरएफ फेलोशिप के लिए चयन