रांची, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा है कि सत्ता से अपदस्थ होने के बाद भाजपा आदिवासी समाज को गुमराह कर राजनीतिक लाभ उठाना चाहती है।
सिन्हा ने यह बातें बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के पेसा कानून पर दिए बयान पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। उन्होंने कहा कि 2014 से 2019 तक मुख्यमंत्री रहते रघुवर दास ने पेसा कानून लागू करने की दिशा में कदम क्यों नहीं उठाए और सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव क्यों तैयार कर राजभवन भेजा।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का उद्देश्य आदिवासी स्वशासन नहीं बल्कि भ्रम फैलाकर सत्ता पाना है।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार पेसा नियमावली को लेकर गंभीर है और प्रक्रिया अंतिम चरण में है। कांग्रेस हमेशा आदिवासी अस्मिता, भाषा, संस्कृति और अधिकारों की लड़ाई लड़ती रही है और यूपीए शासन में वन अधिकार कानून लाकर उसे मजबूती दी। जबकि मोदी सरकार ने पूंजीपतियों के हित में आदिवासियों की जमीन छीन लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
ये है दुनिया का` सबसे छोटा देश इमारत और मार्केट तो भूल जाइए रहते हैं सिर्फ 27 लोग
दक्षिण सूडान में बाढ़ के कारण एक लाख से अधिक लोग विस्थापित: संयुक्त राष्ट्र
महाराष्ट्र: डॉक्टर के रजिस्ट्रेशन नंबर का दुरुपयोग कर बनाई जा रही थी फर्जी पैथोलॉजी रिपोर्ट तैयार, चार पर केस दर्ज
ये चमत्कारी ड्रिंक्स मोटापे` को कर देंगे नो-दो-ग्यारह, जरूर पढ़े और शेयर करे
6 और 9 साल के दो भाइयों की गला रेतकर हत्या, शवों को जंगल में फेंककर पत्थरों से ढंका