पटना, 22 अप्रैल . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज, मंगलवार को अण्णे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में नगर विकास एवं आवास विभाग के अन्तर्गत ‘आपका शहर आपकी बात’ बिहार में शहरीकरण के बढ़ते कदम कार्यक्रम की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम से संबंधित विवरणिका का अवलोकन किया और मोबाइल ऐप से सूचना संग्रहण की जानकारी ली.
समीक्षा के पश्चात मुख्यमंत्री ने ‘आपका शहर-आपकी बात’ जागरूकता रथ का निरीक्षण भी किया. तय हुआ कि अभियान का शुभारंभ 25 अप्रैल को किया जायेगा.
समीक्षा के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि ईसाई धर्मगुरू पोप फ्रांसिस के निधन के कारण देश में राष्ट्रीय शोक घोषित है, इसके चलते ‘आपका शहर आपकी बात’ कार्यक्रम अभियान का शुभारंभ 25 अप्रैल को किया जायेगा. सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि इसमें नागरिकों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इस पहल से न केवल नगरों की भौतिक स्थिति में सुधार होगा, बल्कि नागरिकों का शासन में विश्वास और सुदृढ़ होगा. मुख्यमंत्री के इस दूरदर्शी विचार के अनुरूप यह अभियान शहरी जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने तथा सशक्त और समावेशी शहरी बिहार के निर्माण की दिशा में एक प्रभावी प्रयास है.
उन्होंने कहा कि राज्य में वर्ष 2006 में 123 नगर निकाय थे जो वर्ष 2025 में बढ़कर 261 हो गये हैं. सभी बेहतर ढंग से फंक्शनल हैं. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की शहरी जनसंख्या 1.57 करोड़ है जो कि राज्य की कुल जनसख्या का 15.23 प्रतिशत है. इन ऑकड़ों से यह स्पष्ट है कि शहरीकरण तेजी से बढ़ रहा है और इसके साथ ही नागरिक सुविधाओं की माँग भी बढ़ी है.
शहरीकरण के तेजी से बढ़ते क्रम में कई ऐसे क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं, जहां नागरिकों को आवश्यक सुविधाओं जैसे आवास, सड़क, नाला, पार्क, स्ट्रीट लाइट, बहुउद्देशीय सम्राट अशोक भवन घाट, मोक्षधाम, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज, जलापूर्ति, शौचालय एवं सिवरेज आदि की उपलब्धता एवं उन्नयन अत्यंत आवश्यक है ताकि शहरी जीवन को सुगम और व्यवस्थित बनाया जा सके.
नगर विकास सचिव ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में सरकार द्वारा शहरी आधारभूत संरचना की मजबूत करने की दिशा में लगातार ठोस प्रयास किए गए हैं. इसी क्रम में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा कुल 1,696.17 करोड़ की लागत से 25 विभिन्न नागरिक सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गयी है. नगर निगमों और नगर परिषदों के क्षेत्र विस्तार के बाद ऐसे वार्ड जहां नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता करायी जानी है, वहां ‘आपका शहर-आपकी बात’ कार्यक्रम
के अंतर्गत 90 नगर निकायों के 1609 वार्डों में कुल 2491 कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है.
कार्यक्रम के दौरान एक लघु फिल्म प्रस्तुत की गई.
इस अवसर पर जल संसाधन व संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत,नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव विजय प्रकाश मीणा, नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव राजीव कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
—————
/ गोविंद चौधरी
You may also like
अमृतसर : पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार, 5 पिस्तौल बरामद
जेफरीज ने हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो के टारगेट प्राइस में की कटौती
ओडिशा : समग्र विकास में उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित कोरापुट जिले के उप-कलेक्टर ने जताई खुशी, कहा- गौरव का क्षण
एक छोटी सी रंगोली और खुश हो जाएंगी मां लक्ष्मी, अक्षय तृतीया पर आसान तरीकों से बना लीजिए माता के चरण
'संविधान सुप्रीम है': कपिल सिब्बल ने उपराष्ट्रपति धनखड़ पर अब क्यों किया पलटवार