जोधपुर, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता 81 वर्षीय दाऊलाल वैष्णव अनुभवी वकील और आयकर सलाहकार थे। उन्होंने जोधपुर में वकालत की थी। कई साल पहले दाऊलाल परिवार सहित पाली से जोधपुर आकर रहने लगे थे। दाऊलाल वैष्णव का मंगलवार को निधन हो गया। वे काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका एम्स चिकित्सालय जोधपुर में इलाज चल रहा था। उनके निधन का समाचार पाकर एम्स अस्पताल की तरफ से शांति की प्रार्थना की गई।
परिवार जनों के अनुसार दाऊलाल वैष्णव राजस्थान के पाली जिले के जीवंद कला के मूल निवासी थे और बाद में वे अपने परिवार के साथ जोधपुर में आकर बस गए थे। दाऊलाल वैष्णव एक अनुभवी वकील और आयकर सलाहकार थे, जिन्होंने कई वर्षों तक जोधपुर में वकालत की। उनका मुख्य पेशा कानूनी सेवाएँ और कर परामर्श देना था। अपने पेशेवर करियर के अलावा उन्होंने अपने पैतृक गाँव, जीवंद कला में सरपंच का पद भी संभाला, जो उनके मज़बूत नेतृत्व और ज़मीनी स्तर के शासन से जुड़ाव को दर्शाता है।—————–
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
चीन में लोकप्रिय हो रहे एक वीडियो गेम ने कैसे बढ़ा दी महिलाओं की चिंता?
टेक्सस में बाढ़ से कम से कम 107 लोगों की मौत, दर्जनों लोग अब भी लापता
अपर प्रशासक ने भवन निर्माण रोकने और सील करने का दिया आदेश
प्रखंड और अंचलों में लगे जनता दरबार में अधिकारियों ने सूनी समस्याएं
हंसापुर के दुधिया पानी को देखने लग रहा है सैलानियों का मेला