मीरजापुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिगना थाना क्षेत्र के हरगढ़ गाँव में शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे कबाड़ी की दुकान में काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई।
हरगढ़ निवासी 28 वर्षीय बादी अली पुत्र शहाबुद्दीन रोज की तरह सुबह 10 बजे गाँव स्थित कबाड़ी की दुकान पर काम करने गया था। इसी दौरान दुकान के टिन शेड में करंट प्रवाहित हो रहा था। अनजाने में जैसे ही उसने टिन को छुआ, वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही तड़पने लगा।
आनन-फानन में उसे पीएचसी सर्रोंई ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर पुनीत अग्रवाल ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव घर पहुँचते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था।
थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि परिवारजन शव का पंचायतनामा या पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हुए। पुलिस ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
न करें नजरअंदाज. लीवर को सड़ा देती है ये बीमारी आंखों मेंˈ पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण
कभी महीने के 800 रु कमाने वाली नीता कैसे बनी अंबानी परिवारˈ की बहू? इस शर्त पर हुई थी शादी
ग्रहों की शांति के लिए सरल उपाय: ज्योतिष के अनुसार
Petrol Pump पर तेल डालने वाले इन 5 तरीकों से लगता हैˈ चूना आप देखते रह जाते हो जीरो
10 की उम्र में छोड़ा घर। सड़कों पर बेचे गोलगप्पे। आज हैˈ टीम इंडिया का बेहतरीन खिलाडी