पूर्व मेदिनीपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . काली पूजा से पहले एगरा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बुधवार रात ओडिशा से लाई जा रही भारी मात्रा में अवैध पटाखों की खेप पुलिस ने जब्त की. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर एगरा-दो नंबर ब्लॉक के बैताई क्षेत्र में छापेमारी की गई. इस दौरान एक इंजन वैन से लगभग चार लाख रुपये मूल्य के अवैध पटाखे बरामद किए गए.
छापेमारी अभियान एगरा थाना प्रभारी अरुण कुमार खां के नेतृत्व में चलाया गया. उनके साथ थाना के अधिकारी बुद्धदेव मान्ना और समीरन दे सहित पुलिस बल के अन्य कर्मी मौजूद थे. पुलिस ने इंजन वैन को जब्त कर लिया और दो अवैध पटाखा कारोबारी को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों का घर एगरा-दो ब्लॉक के उत्तर ताजपुर इलाके में बताया गया है.
एगरा थाना प्रभारी अरुण कुमार खां ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों को गुरुवार को कांथी महकमा अदालत में पेश किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि खादिकुल विस्फोट कांड के बाद से ही एगरा थाना पुलिस अवैध पटाखों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और इसमें लगातार सफलता प्राप्त कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
चांदी का छल्ला बदल देता है किस्मत भिखारी` भी बन जाता है राजा इसे पहनने के लाभ जाने
IND W vs SA W Highlights: साउथ अफ्रीका ने रोका भारत का विजयी अभियान, रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराया
नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी ने भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा की
सुबह-सुबह पीला यूरिन आना किस चीज का संकेत` है? एक्सपर्ट से जानें
राजस्थान : 66 किलो डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर गिरफ्तार