मीरजापुर, 26 मई . रविवार रात मीरजापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सनसनीखेज हादसा हो गया जब एक अनियंत्रित ट्रक ने राजापुर पेट्रोल पंप के पास खड़ी दो ट्रकों को जोरदार टक्कर मार दी. रात करीब 11 बजे हुई इस दुर्घटना में प्याज और फ्रूटी से लदे ट्रक पलट गए, जिससे हाईवे का एक लेन पूरी तरह जाम हो गया.
हादसे की सूचना मिलते ही लहंगपुर चौकी प्रभारी विजय कुमार राय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत यातायात को धसड़ा मोड़ से वन-वे कराया गया. क्रेन की मदद से पलटे ट्रकों को हटाकर रात में ही आवागमन बहाल कर दिया गया.
दुर्घटना में प्याज लदी ट्रक के चालक रमजान खान (33) और फ्रूटी लदी ट्रक के चालक अर्धेंदु गिरी (45) घायल हो गए. दोनों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. वहीं, तीसरे ट्रक चालक छत्रपाल सिंह (43) इस खतरनाक हादसे में बाल-बाल बच गए.
रमजान खान ने बताया कि वह एक छोटी गाड़ी को बचाने के प्रयास में नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह भीषण टक्कर हुई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रकों के टायर फट गए और दोनों वाहन सड़क पर उलट गए.
चौकी प्रभारी राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और घायलों को हर संभव सहायता दी जा रही है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
शादी में नहीं मिला मटन तो मंडप से गायब हो गया दूल्हा उसी रात रचा ली दूसरी लड़की से शादी
प्रेमिका से पत्नी बनी फिर पता चला मैं तो दूसरा था, तीसरा भी कोई है
मुंह के छालों से राहत पाने के घरेलू उपाय
Satta Matka King Result: आज के लकी नंबर्स और विजेताओं की जानकारी
ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी स्वास्थ्य टिप्स