बागपत, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । छपरौली थाना क्षेत्र के टांडा गांव में 11 माह के बच्चे की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। शनिवार को 11 माह का बच्चा अचानक गायब हो गया था जिसका शव रविवार को बेड के अंदर मिला।
ग्रामीणाें के मुताबिक, मदरसे के मौलवी ने एक किशोरी की पिटाई कर दी थी। शनिवार को मौलवी के रिश्तेदार शहजाद का बेटा खेलते समय किशोरी के पास पहुंच गया। मौलवी की पिटाई से बचाने के लिए किशोरी ने बच्चे को कमरे में रखे बेड के अंदर छिपा दिया। रविवार सुबह जब बेड खोला गया तो मासूम का शव मिला। सूचना पर छपरौली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। छपरौली थाना प्रभारी ने बताया किे बच्चे के परिजन बच्चे को सपुर्दखाक करने में लगे हुए हैं। उनकी तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कारवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
आज का कन्या राशिफल, 18 अगस्त 2025 : अटका हुआ धन मिल सकता है वापस, अच्छा मुनाफा कमाएंगे
GF का फोन था बिजी रात 2 KM पैदल चलˈ घर पहुंच गया प्रेमी; प्रेमिका की हरकत देख खो दिया आपा
जिन घर की महिलाओं में यह 4 गुण होते हैंˈ वहां हमेशा लक्ष्मी वास करती है
आज का सिंह राशिफल, 18 अगस्त 2025 : परिवार में रहेंगी खुशियां, काम भी अच्छा चलेगा
अमेरिका को चाहिए 22000 सिविल इंजीनियर, सैलरी 87 लाख! देखें डिग्री लेने के लिए टॉप-10 यूनिवर्सिटीज