राजनगर में शराब दुकान के संचालन पर नियमों के उल्लंघन की शिकायत
अनूपपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में अब शराब माफिया से जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नही हैं. अनूपपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री के पुत्र जनपद पंचायत उपाध्यक्ष को शराब ठेकेदार द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष तेजभान सिंह ने शुक्रवार को भालूमाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष तेजभान सिंह के अनुसार,भालूमाड़ा एवं जमुना क्षेत्र में शराब की दुकानों का संचालन करने वाला ठेकेदार प्रशांत राय न केवल दुकानों के माध्यम से शराब बेच रहा है, बल्कि अपने कर्मचारियों के जरिए आसपास के गाँवों में अवैध रूप से घर-घर शराब पैकारी करवा रहा है. ग्रामीणों की शिकायत है कि इस अवैध पैकारी के कारण गाँवों में नवयुवकों में शराबखोरी बढ़ी है, जिसके चलते आये दिन झगड़े, मारपीट और कई बार जानलेवा हमले तक की घटनाएं हो रही हैं.
ग्रामीणों की मांग और ठेकेदार की धमकी
ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए जनपद उपाध्यक्ष तेजभान सिंह ने स्थानीय पुलिस को इस अवैध गतिविधि की जानकारी दी और शराब मुक्त अभियान चलाने की बात कही. इसी बात से नाराज ठेकेदार प्रशांत राय ने 24 अक्टूबर की सुबह तेजभान सिंह को फोन कर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी. शिकायत के मुताबिक ठेकेदार ने फोन पर कहा कि दस लड़कों को तुम्हारे घर और व्यवसाय पर भेजकर तुम्हें उठवा लूंगा और जान से मरवा दूंगा.
थाने में दर्ज कराई गई शिकायत
धमकी के बाद तेजभान सिंह ने तुरंत भालूमाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए मांग की है कि शराब ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि क्षेत्र में भय और अवैध शराब कारोबार पर रोक लग सके. भालूमाड़ा पुलिस ने शिकायत पर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कॉल डिटेल्स और ऑडियो साक्ष्यों की जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की है कि ठेकेदार पर तुरंत कार्रवाई कर क्षेत्र को शराब मुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं.
भालूमाड़ा थाना प्रभारी संजय खलको ने बताया कि तेजभान सिंह शिकायत पर शराब ठेकदार के विरुध्द अपराध की धारा 296, 351 (3) डीएनए के तहत पंजीबद्ध कर यवाही की जा रही है.
राजनगर में शराब दुकान के संचालन में अनियमितताओं और नियमों के उल्लंघन की शिकायत
अनूपपुर जिले के राजनगर क्षेत्र में स्थित शराब दुकान के संचालन में अनियमितताओं और नियमों के उल्लंघन की शिकायत पर स्थानीय नागरिकों ने कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपा है. शिकायत पत्र में कहा गया है कि ठेकेदार ने स्कूल और मंदिर के नजदीक शराब की दुकान चलाकर असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया है और नियमों के विपरीत अधिक दर पर शराब बेच रहा है. शिकायत पर प्रवीण गंगोरा सहित अन्य ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं, और इसकी प्रतिलिपि थाना राजनगर और जिला आबकारी अधिकारी को भेजी गई है. ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से तत्काल जांच कर ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और क्षेत्र को शराब मुक्त बनाने की मांग की है. इस घटनाक्रम ने जिले में आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like

ब्राह्मण-क्षत्रिय के बाद अब बसपा का मुस्लिम कार्ड, हर मंडल में बनी भाईचारा कमिटी, सर्वसमाज के लिए भी खास प्लान

हाथ पर सुसाइड नोट, लिखा- मेरा बार-बार रेप… फिर दे दी जान, महिला डॉक्टर ने खोले चौंकाने वाले राज!!..

पांच घंटे में 6 बार किया कॉल, नहीं आई एंबुलेंस… 7 घंटे तक दर्द से तड़पती रही गर्भवती महिला, लोडिंग वाहन में पहुंचाना पड़ा अस्पताल

हर रात बेटी से बलात्कार करता था बाप, बीमार पड़ी तो… ऐसे हुआ काली करतूत का खुलासा!..

इतिहास के पन्नों में 27 अक्टूबर : भारत के दसवें राष्ट्रपति के.आर. नारायणन का जन्म




