रांची, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । रांची के पंडरा ओपी पुलिस ने केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के मोबाइल नंबर 9431105882, 6209401932 एवं 9431706452 से मैसेज एवं कॉल के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम नित्यानन्द पाल है। इसके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 26 जुलाई को वरीय अधिकारियों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के मोबाइल पर मैसेज एवं कॉल के माध्यम से जान से मारने का धमकी दी गयी। इस संबंध में में पण्डरा ओपी में सनहा दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। छापेमारी टीम ने तकनीकी सहायता से केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाले मोबाइल न0 6209401932 एवं 9431706452 के धारक नित्यानन्द पाल को धनबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। आरोपित नित्यानन्द पाल ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि अक्सर ये बड़े-बड़े लोगों को फोन पर धमकी देकर पैसा ऐंठने का काम करता है। साथ ही वह नशे में अक्सर किसी न किसी को फोन पर धमकी देता रहता था।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
'मुझे 14 थप्पड़ मारे, निशान पड़ गया', ईशा कोप्पिकर ने बताया नागार्जुन ने क्यों जड़ा चांटा, 27 साल पहले ऐसा था हाल
राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में बोले एनडीए सांसद, न्यूक्लियर स्टेट के नाम पर धमकी बर्दाश्त नहीं करेगा भारत
टेक्सास: ट्रांसजेंडरों के सार्वजनिक बाथरूमों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश, बिल पेश किए गए
साहब!बीवी से बचाओ... महिला ASI पर पति का गंभीर आरोप, कहा- जबरन जमाई बनाकर रखना चाहती है
दिल्ली-NCR वालों 'सफेद जहर' तो नहीं पी रहे! बुलंदशहर 2200 लीटर केमिकल मिल्क जब्त, जानिए कैसे बनता था नकली दूध