लंदन, 29 अप्रैल . चीन के दिग्गज स्नूकर खिलाड़ी डिंग जुन्हुई सोमवार को स्नूकर वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर हो गए. उन्हें गत चैम्पियन बेल्जियम के लुका ब्रेसेल ने 13-4 के बड़े अंतर से हराया. वहीं, उनके हमवतन और युवा खिलाड़ी सि जियाहुई ने लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है.
डिंग जुन्हुई का सपना फिर अधूरा
38 वर्षीय डिंग पहले ही सोमवार के फाइनल सत्र से पहले लगभग हार के करीब थे. वह ब्रेसेल से 12-4 से पीछे चल रहे थे. सोमवार को ब्रेसेल ने महज 15 मिनट में 71 अंकों की ब्रेक लगाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. अब वह क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 जुड ट्रंप से भिड़ेंगे. डिंग, जिनके नाम 15 रैंकिंग खिताब हैं, अभी तक वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब नहीं जीत सके हैं. इस साल उन्होंने जर्मनी के जाक सुरेटी को 10-7 से हराकर पांच साल में पहली बार टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई थी.
सि जियाहुई ने फिर दिखाया दम
दूसरी ओर, 22 वर्षीय सि जियाहुई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रिटेन के बेन वूलास्टन को 13-10 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. वर्ल्ड नंबर-13 सि अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए सात बार के विश्व चैंपियन ब्रिटेन के रॉनी ओ’सुलिवन से भिड़ेंगे. ओ’सुलिवन ने चीन के पांग जूनशू को 13-4 से हराया.
—————
दुबे
You may also like
रात को सोने से पहले करें ये टोटका, उसके बाद जिंदगी में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी ⤙
काले धागे का चमत्कार: अंगूठे पर बांधने से मिल सकते हैं कई स्वास्थ्य लाभ
Expansion of roads in Madhya Pradesh : पर्यटन और आर्थिक विकास की नई दिशा
यूपी सरकार ने अवैध मदरसों पर की कार्रवाई, ओमप्रकाश राजभर बोले, 'सिर्फ शिक्षा पर देना चाहिए ध्यान'
कई साल बाद बन रहे इस महासंयोग से माँ लक्ष्मी हो रही हैं प्रसंन इन राशिवालों का खुल जायेगा भाग्य