– कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री ने सीहोर में किया रोजगार मेला एवं इंडस्ट्रियल पार्क का शुभारंभ
सीहोर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल ने कहा कि आज डिजिटल इंडिया अभियान ने युवाओं को नई संभावनाएं प्रदान की हैं। इस अभियान के तहत युवा अपने उत्पादों और सेवाओं को वैश्विक बाजार में बेच सकते हैं। ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से हमारे युवा अपने सपनों को साकार करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जब देश का युवा आत्मनिर्भर बनता है तो देश भी आत्मनिर्भर बनता है।
राज्यमंत्री टेंटवाल गुरुवार को सीहोर स्थित सत्य साईं प्रौद्योगिकी एवं चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेला एवं इंडस्ट्रियल पार्क के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस रोजगार मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा 96 युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया।
मंत्री टेटवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार निरंतर देश एवं प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी निरंतर विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास विभाग एक ऐसा विभाग है, जो मुख्यधारा से वंचित, पढ़ाई छोड़ चुके या अभावग्रस्त विद्यार्थियों के लिए कौशल प्रशिक्षण आयोजित कर उनके हाथ में रोजगार या स्वरोजगार के विकल्प उपलब्ध कराने के लिए कार्य करता है। विभाग द्वारा ग्लोबल स्किल पार्क भोपाल में उच्च स्तरीय कोर्स जैसे रोबोटिक्स, मैकाटोनिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि आधुनिक विषयों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सरकार द्वारा युवाओं को सुई से लेकर हवाई जहाज बनाने तक का काम सिखाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह रोजगार मेला केवल अवसरों के अन्वेषण का दिन नहीं, बल्कि यह आत्मनिरीक्षण और प्रेरणा का भी अवसर है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे नए कौशल सीखें, अपने नेटवर्क का विस्तार करें और एक उज्जवल भविष्य के लिए स्वयं को तैयार करें। ताकि देश विकास के नए आयाम स्थापित कर सके। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कौशल विकास एवं रोजगार को केंद्र में रखकर केंद्रीय बजट 2025 तैयार किया गया है तथा प्रदेश सरकार भी प्रदेश को कौशल शक्ति प्रदेश के रूप में विकसित करने के लिए तत्पर है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में कुलपति डॉ. मुकेश तिवारी, चेयरमैन डॉ. सुनील कपूर, सीआईडीसी डायरेक्टर जनरल डॉ. प्रियरंजन स्वरूप कुलाधिपति डॉ. साधना कपूर, एमडी रूचि कपूर सहित अन्य पदाधिकारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Box Office: 'महावतार नरसिम्हा' ने 35वें दिन रणबीर की 'एनिमल' को दी धोबी-पछाड़, 'सैयारा' का बना ये हाल
How To Book LPG Cylender On WhatsApp: WhatsApp पर बुक कराएं सिलेंडर, सेव कर लें नंबर, समझें तरीका और फायदे
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को जयंती पर किया नमन
सितंबर 2025 से बदल जाएंगे GST, LPG दाम, बैंक छुट्टियां और कई अहम नियम – जानें आपके खर्च पर कितना असर
ट्रंप की धमकियां बेअसर, भारत रूस से बढ़ाएगा तेल की खरीद: रिपोर्ट